रिपोर्ट – सुमित रस्तोगी
जनपद बहराइच नानपारा आज दिनांक 27/09/2023 को श्री गणेश पूजा समिति नई बस्ती नानपारा जिला बहराइच मे गणेश पूजा के अंतिम दिन महाआरती की गयी. जिसमे अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव और कोषाध्यक्ष तन्मय श्रीवास्तव की तरफ से आरती की थाल सजाये हुवे बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. जिसमे प्रथम पुरस्कार रोशनी सिंह को सबसे अच्छी थाल सजा कर लाने के उपलक्ष्य मे कमेटी द्वारा साइकिल दे कर सम्मानित किया गया और द्धित्तीय पुरस्कार रिद्धि श्रीवास्तव टेबुल फैन और तृतीय पुरस्कार अर्चना यादव को घड़ी देकर सम्मानित किया गया.इसके अलावा और भी बच्चों को आरती की थाल सजा कर लाने के उपलक्ष्य उपहार मे दीवार घड़ी देकर सम्मानित किया गया।