रिपोर्ट कृष्णा गोपाल
एसएसबी ने बरामद किया 2 साइकिल के साथ 195 लीटर अवैध नेपाली कच्ची शराब
बीते रात दिनांक 27 सितंबर 2023 को समय लगभग 19:00 बजे 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच-। के सीमा चौकी शिवपुरा के द्वारा उप कमांडेंट अनिल कुमार यादव के निर्देशन में उ०प्र० पुलिस व सीमा चौकी शिवपुरा के कार्मिकों द्वारा संयुक्त गश्त निकाली गई। गश्त के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 654/01 के समीप 15 मीटर भारतीय क्षेत्र में कुछ दूरी पर गश्ती दल द्वारा नेपाल से भारत की तरफ 02 अंजान युवकों को साइकिल पर लदी प्लास्टिक की भरी बोरी के साथ भारत की तरफ आते हुए देखा गया। अचानक गश्त दल को देखते ही दोनो संभावित अभियुक्त अपनी साइकिल पर लदी भरी बोरी को उसी स्थान पर फेंक कर नेपाल की तरफ भागने लगे। गश्ती दल के द्वारा संभावित अभियुक्तों को पकड़ने का काफी प्रयास किया गया परंतु जब तक वे नेपाल में दाखिल हो गए मौके पर गश्ती दल के द्वारा भरी बोरी को चेक किया गया जिसमे से कुल 195 पैकेट कच्ची नेपाली शराब और 2 साइकिल बरामद किया गया बरामद कच्ची शराब व 2 साइकिल को सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत पुलिस थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया गया। गश्ती दल में एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक अरुण कुमार, मुख्य आरक्षी वीर सिंह सैनी, आरक्षी भूपेंद्र विस्ट, मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार, ऊ.प्र. पुलिस के उप निरीक्षक अश्वनी कुमार पाण्डेय,आरक्षी जतिन कुमार, आरक्षी शशांक कुमार शामिल रहे। 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच-। के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत के द्वारा बताया गया की भारत नेपाल सीमा पर बढ़ते अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए हमारे जवानो द्वारा 24 घंटे सीमा पर चौकसी बरती जा रही है, तथा बताया गया की शराब से न केवल मनुष्य के शरीर बल्कि उसका पैसा,परिवार,पारिवारिक सुख चैन सभी का नुकसान होता है, इसको पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिए जनता से अपील की गई की शराब की अबैध तस्करी, बिक्री,निष्कर्षण पर रोक लगाने के लिए नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी को अधिक से अधिक सहयोग दे।