Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / सर्वाइकल कैंसर का संभव है इलाज – नाजनीन बानों
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सर्वाइकल कैंसर का संभव है इलाज – नाजनीन बानों

26/09/2023

 

जिला महिला अस्पताल में अपर जिला जज ने दी कैंसर से बचाव की जानकारी

आशीष सिंह

बाराबंकी।

बच्चेदानी के मुंह का कैंसर महिलाओं में होने वाले कैंसर में दूसरे स्थान पर आता है। यह न केवल रोका जा सकता है अपितु इसे बहुत जल्दी पकड़ा जा सकता है और समय पर पकड़ा जाए तो इसका पूर्णतः इलाज भी संभव है। बच्चे दानी से गंदें पानी का रिसाव, माहवारी का अनियमित होना, संभोग के समय खून आना, कमर या पैर में अधिक दर्द होना या पेशाब में रूकावट इसके प्रारंभिक लक्षण हैं। महिलायें अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे, समय से भोजन करें, व्यायाम करें, प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा पानी पिये एवं प्रसन्न रहे उक्त विचार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नाजनीन बानो ने जिला महिला चिकित्सालय में सरवाईकल कैंसर के बारे में जागरूकता शिविर की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया गया कि अधिक बच्चे होना या कई पुरूषों से यौन संबंध, गुप्तांगों की सफाई में कमी या एड्स इसके खतरे को बढ़ा देते हैं, पर खुशखबरी यह है कि इसके बचाव के लिए वैक्सीन उपलब्ध है जो 9 साल की उम्र से लेकर 45 वर्ष तक की महिलाओं को दी जानी चाहिए, नियमित पैंप स्मीयर द्वारा इसको पहली स्टेज से भी पहले पकड़ा जा सकता है। पहली स्टेज में आपरेशन या रेडियोथेरेपी द्वारा इसका इलाज किया जा सकता है।
इस अवसर पल डॉ0 अरूना सिंह,डॉ0 एस0पी0 तिवारी, सैकड़ों महिलायें एवं कनिष्ठ लिपिक सौरभ शुक्ला उपस्थित रहे।

About Ashish Singh

आशीष सिंह ब्यूरो प्रमुख सीएमडी न्यूज चैनल मंडल अयोध्या।

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply