Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / दुर्गा महाअष्टमी पर 11 हजार कन्याओं का होगा पूजन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

दुर्गा महाअष्टमी पर 11 हजार कन्याओं का होगा पूजन

रिपोर्ट:-सुनील तिवारी सी एम डी न्यूज 

दुर्गा महाअष्टमी पर 11 हजार कन्याओं का होगा पूजन

दिनांक -25-09-2023 गोंडा अक्टूबर माह में 22 अक्टूबर को दुर्गा महाअष्टमी के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा 11 हजार कन्याओं का पूजन कर कन्याभोज कराया जायेगा। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सीडीओ, सीएमओ, एएसपी व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे कार्यक्रम की रणनीति बनाई। डीएम ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, इसमें 11 हजार कन्याओं को शहीदे आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज के प्रांगण में कन्या भोज कराया जाएगा इस दौरान उन्हें हाइजीन किट भी दी जाएगी। उन्होने कहा कि मां दुर्गा के नौ रूपों के आधार पर 9 अलग-अलग क्षेत्र पुलिस, उद्यमी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, स्वयं सहायता समूह, पंचायती राज, कला, एनजीओ में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को नवदेवी सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की अधिकारी अपनी अपनी तैयारी को पूरा कर लें। इस पूरे कार्यक्रम का मकसद जनपद में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संबंध में व्यापक स्तर पर जन जागरूकता फैलाना तथा योजना को धरातल पर उतारना है।

उन्होने पुलिस विभाग को सुरक्षा की जिम्मेदारी, परिवहन विभाग को कन्याओं को लाने व ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होने इसी प्रकार अन्य विभागों को भी जिम्मेदारियों सौंपी हैं। इस दौरान समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द्र यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, ड्रग्स इंस्पेक्टर रजिया बानो, जेपी यादव, चन्द्रमोहन वर्मा, दीपक दूबे, राजकुमार आर्य सहित अन्य उपस्थित रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – बलहा का ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर शेरे बेचाई भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं की गिरफ्त में, महीनो से लटकता ताला

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बलहा, बहराइच – ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर शेरे बेचाई जिला बहराइच के …

Leave a Reply