रिपोर्ट:- हरिशरण शर्मा
अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों ने भरी हुंकार -राजेश सक्सेना बदायूं 16/9/2023 अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों की बैठक का आयोजन बीआरसी केंद्र परिसर जगत में किया गया। बैठक में जगत ब्लॉक के अध्यक्ष वृेशपाल सिंह ने कहा कि सभी लोग एकजुट होकर लड़ाई लड़ें | तो निश्चित ही जीत पक्की है । जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि जब तक नियुक्ति नहीं हो जाती । तब तक संघर्ष जारी रहेगा । सभी अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों ने एक साथ हुंकार भरी । सभी ने कहा की लड़ाई अंतिम चरण में है । सभी संगठित रहें । इस अवसर पर वीरेंद्र पाल सिंह ,रामसहाय यादव ,खेतल सिंह ,मानसिंह ,जयप्रकाश,महिपाल ,मोहर सिंह ,रामचंद्र ,बृजपाल सिंह ,राजेश कुमार सारस्वत ,वंदना, रमेश चंद्र शर्मा ,आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन दिनेश यादव ने किया ।इसके अलावा विकास खण्ड म्याऊ के परिसर में वैठक आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोघित करते हुए जिलाअध्यक्ष राजेशसक्सेना ने कहा कि जब तक अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक भाई वहिनों की नियुक्त नही होजाती है जव तक चैन से नही बैठेगें ब्लाक अध्यक्ष म्याऊ नेक राम नेसगठन के वारे में अपने विचार व्यम्त किये साथ ही संगठन को मजबूत बनाने का आवाहान किया । इस अवसर पर सुरेन्द्रपालसिहं भास्कर पाठक गुलफामसिहं ओमप्रकाश अरविन्दकुमार ने अपने अपने विचार ब्यक्त कियें ।