रिपोर्ट:- मनोज कुमार श्रावस्ती
श्रावस्ती पाण्डव कालीन विभूति नाथ मन्दिर पर कजरी के अवसर पर लगने वाले मेले का लिया जायजा
श्रावस्ती।आगामी त्यौहार कजरीतीज/ कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा थाना सिरसिया क्षेत्रांतर्गत स्थित पाण्डव कालीन विभूति नाथ मंदिर पर कजरी तीज के अवसर पर लगने वाले मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में की जाने वाली तैयारियों का जायजा लिया गया ।इस दौरान मंदिर प्रबंधक समिति, महंत के साथ बैठक कर कजरी तीज के दौरान आने वाले भक्तों के संबंध में मंदिर समिति की तरफ से की जाने वाली व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि मेले में आने वाले मेलार्थियों/श्रृद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए ।
पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह द्वारा यह बताया गया कि सी0सी0टी0वी0 कैमरे/ड्रोन एवं वॉच टावर से मेला क्षेत्र में अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी। स्थानीय अभिसूचना इकाई द्वारा पूरे मेला परिसर को सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग के साथ -साथ अवांछनीय तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी । साथ ही यह बताया गया कि सम्बन्धित अधिकारीगण मेला परिसर में निरन्तर भ्रमण कर सभी व्यवस्थाएं कजरी तीज मेले से पूर्व ही चुस्त-दुरूस्त कर लें , ताकि मेले को सौहार्दपूर्ण वातावरण में शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके । मेला स्थल के बाहर ही पूर्व में चिन्हित स्थलों पर पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाए तथा पार्किंग स्थल पर वाहनों के आनें-जानें हेतु रोपवे बना ली जाये जिससे वाहन आसानी से आ-जा सके । जनपद बलरामुपर एवं भिनगा के रास्ते से आने वाले वाहनों हेतु अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की जाए, जिससे लोगों को जाम का सामना न करना पड़े। मेला परिसर में कन्ट्रोलरूम/खोया-पाया केन्द्र की भी व्यवस्था की जाएगी, जिससे किसी भी श्रृद्धालुओं अथवा उनके परिजनों के मेले में बिछड़नें पर ,खोजने में सहायता मिल सकेगी।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, यातायात प्रभारी निरीश्रक मनीष कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष सिरसिया विशुनदेव पाण्डेय, सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण भी उपस्थित रहें।