Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / एक दिवसीय संवेदीकरण प्रशिक्षण सम्पन्न ममता संस्था द्वारा संचालित सवेरा परियोजना बलहा अन्तर्गत
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

एक दिवसीय संवेदीकरण प्रशिक्षण सम्पन्न ममता संस्था द्वारा संचालित सवेरा परियोजना बलहा अन्तर्गत

रिपोर्ट :- अंकित अवस्थी

एक दिवसीय संवेदीकरण प्रशिक्षण सम्पन्न ममता संस्था द्वारा संचालित सवेरा परियोजना बलहा अन्तर्गत

कैरियर मार्ग दर्शक (बहराइच) जिले में सवेरा परियोजना द्वारा पियर एजुकेटर युवक युवतियों का एक दिवसीय संवेदीकरण प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागियों ने भिन्न भिन्न गतिविधियों के माध्यम से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया कार्यक्रम प्रबंधक आदर्श मिश्रा ने बताया की सवेरा परियोजना चयनित 15 ग्राम पंचायतों में 15 से 24 वर्ष के युवक युवतियों उनके माता पिता एवं सेवा प्रदाताओं के साथ लैंगिक असमानता व हिंसा/यौनिक हिंसा विषय पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से जागरूक व उनके व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए कार्य कर रही है प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागियों ने एक साथ सपथ लिया की समाज में व्याप्त ऐसी प्रथाएं जिनकी वजह से महिलाओं को आगे बढ़ने का कम अवसर मिलता है और महिलाएं हिंसा का शिकार होती रहती है ऐसी प्रथाओं के प्रति सभी को जागरूक करते हुए उनके व्यवहार में परिवर्तन लाया जाएगा व हिंसा के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी इस अवसर पर गौतम वर्मा,कविता शुक्ला,रेनू शुक्ला,विनीता शर्मा,शोभा यादव,पियर एजुकेटर इच्छा शुक्ला,अर्शी,नाजिया,अमन,मो अनस,सरवन आदि उपस्थित रहे

About CMD NEWS UP

Check Also

बंगला देश का निर्माण सिक्किम का विलय हमारे समर्थन से ही संभव हो पाया : रणधीर सिंह सुमन

रिपोर्ट आशीष सिंह  बंगला देश का निर्माण सिक्किम का विलय हमारे समर्थन से ही संभव …

Leave a Reply