रिपोर्ट- शालू मिश्रा
शिवपुर के ग्राम बेहड़ा में इस वर्ष की श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धार्मिक उत्सव के मौके पर गाँव के लोगों ने एक महान उत्सव का आयोजन किया। यह उत्सव श्री शिव बुढ़वा बाबा मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के पूजन के साथ ही श्री कृष्ण के जन्म की खुशी को मनाने के रूप में आयोजित किया गया। इस अद्वितीय उत्सव के तहत, गाँव के कलाकारों ने बड़े ही उत्साह से झाकियाँ निकाली, जिसमें भगवान के जीवन के कुछ महत्वपूर्ण पलों का प्रतिनिर्माण किया गया। यह झांकियाँ नवाचारपूर्ण थीं, रात्रि जागरण के समय, गाँव के लोगों ने भजन-कीर्तन का आयोजन किया, जिसमें सभी भक्त भगवान की भक्ति में रंगीनी और आनंद के साथ शामिल हुए। इसमें गाँव की सामाजिक एकता का सबूत था और सभी आये भक्तों के लिए एक साथ आने का अवसर बना। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव ने गाँव के लोगों को धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से एक साथ आने का अवसर प्रदान किया और भगवान की पूजा में उनकी श्रद्धा को व्यक्त किया।