Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / मवई अयोध्या – शिक्षक दिवस पर छात्रों ने किया अपने गुरुओं का सम्मान
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – शिक्षक दिवस पर छात्रों ने किया अपने गुरुओं का सम्मान

 

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

शिक्षक समाज के दीपक – मोहम्मद शमीम खां

अयोध्या – पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन मंगलवार को अब्दुल हमीद इंटर कॉलेज व पीस कॉन्वेंट स्कूल में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इस दिन हर छात्र अपने गुरुओं को सम्मान देने के लिए आतुर दिख रहा था। छात्रों ने अपने गुरुओं को शिक्षक दिवस पर अपने हाथों से बनी ग्रीटिंग पर शुभकामना संदेश,व उपहार भेंट किए। शिक्षक दिवस पर छात्रों द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किए जाने पर अब्दुल हमीद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद शमीम खां ने कहा कि यह पल उनके लिए बेहद गौरवान्वित करने वाला है। आज शिक्षक दिवस पर छात्रों द्वारा जो सम्मान दिया गया है वह उसे कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज में शिक्षको के परंपरागत महत्व को इंगित करते हुए बताया कि शिक्षक समाज के वे दीपक है जो सदैव ही पूरे समाज को छात्र/ छात्राओ के माध्यम से प्रकाशित करते रहते हैं। वहीं पीस कॉन्वेंट स्कूल की शिक्षिका प्रियंका रस्तोगी ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर विद्यायल के प्रबंधक मोहम्मद राशिद खां ने बच्चों को पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर ही आगे बढ़ा जा सकता है। इस मौके पर विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा। विद्यालय के सभी शिक्षकों को विद्यालय प्रबंधक द्धारा सम्मानित किया गया।

About CMD NEWS DESK

Check Also

BAHRAICH – संवेदनशील व असुरक्षित घरों में लगावाये जा रहे हैं दरवाज़े

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव बहराइच 05 सितम्बर। तहसील महसी अन्तर्गत हिंसक वन्यजीव (भेड़िया) के हमलों से …

Leave a Reply