चेहल्लुम एवं जन्माष्टमी को लेकर शांति समिति की बैठक 3 सितंबर को पुलिस चौकी राजा बाजार नानपारा में संपन्न हुई जिसमें त्योहार के रास्तों की साफ सफाई बिजली पानी पर चर्चा हुई सभी ने त्योहारों को अमन शांति के साथ मनाए जाने की अपील की । क्राइम इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने कहा नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान नहीं खोलूंगा इब्लीस या महिषासुर के वंशज अगर त्योहारों में शांति भंग करते हैं तो पुलिस उनसे निपटने के लिए हर समय तैयार है यूपी पुलिस उस समय नहीं मानेंगी जब शांति भंग हो रही होगी शांति भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल हेमंत गौड़ ने कहा आप सभी ने पूर्व त्योहारों को आपसी सहयोग से संपन्न कराया है उसके लिए मोहर्रम कमेटी एवं कांवरिया संघ को धन्यवाद देता हूं। यहां की जनता सराहनीय है चाहे होली हो दिवाली हो मोहर्रम सारे त्योहारों को एक दूसरे के सहयोग के साथ मनाते हैं कोतवाल ने कहा अमन शांति के साथ त्यौहार मनाये । नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी ने कहा हमारे स्थानीय जिले में कांवरियों का सेड्यूल नहीं होता है नानपारा में हमने पहली बार देखा है शेड्यूल होता सभी लोग परंपरा के अनुसार शांतिपूर्वक पर्व मानते हैं उन्होंने कहा सोशल मीडिया की खबरों को बिना जाने विश्वास ना करें और ना आगे भेजें यदि किसी ने मन के अंदर गलत धारणा पाल रखी हो त्योहारों में गड़बड़ी की कोशिश करता है तो उसका हश्र बुरा होगा। पावर कारपोरेशन के एसडीओ राम मनोहर यादव ने कहा त्योहार पर बिजली व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा किसी भी विद्युत समस्या व आपात स्थिति में 9415093986 पर संपर्क कर सकते है समाधान का पूरा प्रयास किया जाएगा। बैठक में पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अब्दुल मोहीद राजू ,भाजपा नेता आनंद श्रीवास्तव, पंकज जयसवाल, कवि रामविलास लोधी, मोहर्रम कमेटी के शफीक कुरैशी, मुन्ना मारिया, जुबेर अंसारी ,आर ए हाशमी, शकील भारती ने संबोधित किया इस मौके पर नगर पालिका के गंगा प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी राजा बाजार सुनील सिंह, प्रधान प्रतिनिधि फजल गुलाम ,सादिक हुसैन ,राजेश वर्मा प्रधान, नदीम चौधरी हनीफ ,नीरज गौड़ , प्रधान एवं सभासद आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव