Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / ग्राम चौपाल की बैठक हुई संपन्न, सुनी गई समस्याएं
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

ग्राम चौपाल की बैठक हुई संपन्न, सुनी गई समस्याएं

25/08/2023

बनीकोडर, बाराबंकी। शुक्रवार जनपद बाराबंकी के विकासखंड बनीकोडर अंतर्गत ग्राम पंचायत छंदवल में स्थित पंचायत भवन में ग्राम चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया। बैठक की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी डॉ0 विनय मिश्रा ने की। ग्राम चौपाल में खंड विकास अधिकारी ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उन्हें त्वरित कार्रवाई कर निस्तारित करने का आश्वासन दिया। खंड विकास अधिकारी ने बुजुर्ग महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए उनकी शिकायतों को सुनने के बाद अन्य लोगों की भी समस्याओं को बारी – बारी से सुनकर उन्हें शीघ्र निस्तारित करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एडीओ एजी महेश वर्मा ने लोगों को बताया कि किसान भाई किसान सम्मान निधि में जिनकी केवाईसी नहीं है वो यहां करा सकते है या किसान सम्मान निधि नहीं आ रही तब भी आप उसका यहां संपर्क कर उसका निदान पा सकते है। चौपाल समाप्त होने के बाद भी कई ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। लोगों को देखकर खंड विकास अधिकारी ने रुककर बाहर खड़े होकर भी उनकी समस्याओं को सुना एवम् उन्होंने कहा कि मैं एक जनता का सेवक हूं और उनकी समस्या का निदान करना मेरा कर्तव्य है, इस चीज को देखकर ग्रामीणों ने अधिकारियों की भूरि भूरि प्रशंसा की। ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद कुमार वर्मा ने ग्रामीणों से बताया कि उनकी समस्याओं को शीघ्र निस्तारित कर दिया जाएगा और कभी भी कोई समस्या होने पर आप किसी भी कार्यदिवस में दूरभाष के माध्यम से अथवा कार्यालय में आकर अपनी समस्या हमें बता सकते है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सहायक, रोजगार सेवक व प्रधान प्रतिनिधि सहित कई ग्रामीणजन मौजूद रहे।

About Ashish Singh

आशीष सिंह ब्यूरो प्रमुख सीएमडी न्यूज चैनल मंडल अयोध्या।

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply