बीते सोमवार को विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा का बीडीओ द्वारा सम्मान न करने का आरोप लगाते हुए ब्लॉक मुख्यालय पर प्रधानों ने जमकर हंगामा काटते हुए प्रदर्शन किया था प्रदर्शन करते हुए जमकर बीडीओ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए थे। बीडीओ शिवपुर अमन कुमार पर कार्यवाही करने व साथ स्थांतरित करने की मांग की थी। मंगलवार को प्रधानों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की थी साथ ही बताया था कि यदि बीडीओ का स्थानांतरण नही हुआ तो गुरुवार से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी होगा। गुरुवार को सुनियोजित तरीके से धरना प्रदर्शन करने के लिए भीड़ जुटी। तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने (अधिसूचना) चुनाव आचार संहिता का हवाला देते हुए प्रशासन से अनुमति लेने के बाद प्रदर्शन करने की हिदायत दी। प्रधानों ने प्रक्रिया शुरू की और बिना अनुमति के बैनर व ध्वनि विस्तारक यंत्र लगा कर प्रदर्शन शुरू कर दिया था। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक कमल शंकर चतुर्वेदी प्रदर्शन स्थल पहुंचे और बैनर व धन विस्तारक यंत्र को हटवाते हुए धरना प्रदर्शन को रुकवा दिया। अनुमति लाने के बाद धरना प्रदर्शन करने की बात कही। धरना प्रदर्शन के आयोजक कर्ता बेहडा प्रधान सूर्य प्रकाश सिंह उर्फ बुल्लू ने कहा कि यदि बीडीओ अमन कुमार का स्थानांतरण सहित मांगे पूरी न होने पर अधिसूचना समाप्त होने के बाद पुनः धरना प्रदर्शन किया जाएगा।