रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव
सोमवार की सुबह बारिश से कच्चा मकान ढह जाने से 4 लोग दब गये जिसमें माँ एवं बेटे को चोट लग गई, जानकारी मिलने पर भाजपा नेता ने मौके पर पहुंच कर तहसील प्रशासन को सूचित किया और शाम तक पीड़ित परिवार को अहेतुक राशि उपलब्ध हो गई.
ब्लॉक नानपारा के नानपारा देहात के नई बस्ती निवासिन शाहजहां पत्नी बेवा बाबू अपने बेटे, बेटी एवं छोटे बच्चे के साथ खपरैल के मकान में सो रहे थी तभी सुबह 5 बजे बारिश से खपरैल उन चारो के ऊपर गिर गया जिसमें माँ शाहजहां उम्र 60 एवं उसका बेटा शाहिद अली उम्र 35 को गंभीर चोट लग गई. नई बस्ती निवासी अनूप कुमार ने घटना की जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी पुनीत श्रीवास्तव को दी जिस पर मौके पर पहुंच कर भाजपा नेता ने तहसीलदार प्रद्युम्न पटेल को फ़ोन पर जानकारी दी | तहसीलदार ने तत्काल सम्बंधित लेखपाल बृज बहादुर जायसवाल को मौके पर क्षति का आंकलन करने हेतु भेजा | तहसीलदार नानपारा ने बताया की पीड़ित परिवार को सरकार के द्वारा दिया जाने वाला आर्थिक सहायता बैंक खाते में डाल दिया गया हैं |