Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / भारत- नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल के द्वारा मनाया गया “अंतर्राष्ट्रीय मानव तस्करी रोकथाम दिवस
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

भारत- नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल के द्वारा मनाया गया “अंतर्राष्ट्रीय मानव तस्करी रोकथाम दिवस

न्यूज रिपोर्ट:-कृष्णा गोपाल

दिनांक 30 जुलाई2023 को 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत के निर्देशन में विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस के अवसर पर मानव तस्करी के विभिन्न पहलुओं पर जागरूकता फैलाने के प्रयास में भारत नेपाल सीमा पर स्थित सीमा चौकी रुपैईडीहा के कार्यक्षेत्र में एक रैली का आयोजन किया गया। रैली में एसएसबी के बल कार्मिकों तथा सहायक कमांडेंट बासुकी नंदन पांडेय, यूपी पुलिस के जवानों, एनजीओ मानव सेवा संस्थान के सदस्यों और स्कूली बच्चें तथा स्थानीय नागरिकों सहित 150 से अधिक लोगों ने भाग लिया। मानव तस्करी के मुद्दों को उजागर करने वाले बैनर और तख्तियां लेकर प्रतिभागियों ने इस खतरे के खिलाफ नारे लगाए व जनता के बीच जागरूकता का संदेश पहुंचाया। जागरूकता रैली ने रुपईडीहा से शुरू होकर और चकिया मोड़ के पास समाप्त होने से पहले आसपास के सभी गांवों में भ्रमण किया गया। तथा सीमावर्ती जनता को मानव तस्करी के पीड़ितों की कठिनाइयों और उनके अधिकारों की सुरक्षा के तरीकों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 30 जुलाई को विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस मनाया जाता है बताया गया। मानव तस्करी एक गंभीर मुद्दा है जो अभी भी दुनिया भर में बना हुआ है। भारत नेपाल सीमा पर मानव तस्करी का केस आए दिन हो रहा है जिसको रोक थाम व उसके खिलाफ काम कर रहे विभिन्न संस्थाएं जो काफी हद तक रोक थाम करने में कामयाबी हासिल कर रही है। जागरूकता रैली के दौरान जनता के बीच काफी उत्साह दिखा तथा रैली में बड़ चढ़ कर भाग लिया गया।

About CMD NEWS DESK

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply