जीवोत्थान सेवा समिति ने नुक्कड़ सभा आयोजित कर लोगों को किया जागरूक
आशीष सिंह
रामसनेही घाट , बाराबंकी। सोमवार जीवोत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में तहसील रामसनेही घाट अंतर्गत ग्राम शाहपुर मुरारपुर एवम् सुबेदार पुरवा में जीवों के प्रति जागरूकता एवम संवेदनशीलता हेतु आयोजित नुक्कड़ सभा की कार्ययोजना गोपाल यदुवंशी जी के नेतृत्व में संपन्न हुई जिसमे विषैले सांपों से बचने तथा उपचार के बारे में जानकारी दी गई कुत्ता काटने पर होने वाली सावधानियों के बारे में भी ग्रामीणों को अवगत कराया गया तथा लोगों को विषखोपडा अर्थात गोह के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर प्रखर श्रीवास्तव ,तिलकराम ,राजबाबू,मनीष पाल एवम शैलेंद्र यादव सहित तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहे।