ग्राम नान्हूजोत रजवापुर विकास खण्ड बलहा में मार्ग पर नाली के पानी से आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है जिससे बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। नालियों की टूटने और पटने से बड़ी बड़ी घास लग गई है, जो भयावह हालत बना रही है। मुख्य मार्ग पर भी जलभराव होने से सामान्य जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, गुरगुट्टा मार्ग पर भी जलभराव है।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय नान्हूजोत के बगल में गन्दे जल का तालाब बना है घूर गड्ढे में तालाब बन गया है, जिससे बदबू की समस्या भी उत्पन्न हो रही है बगल में ही विद्यालय है गंदगी का समस्या बढ़ती जा रही है।
ग्रामीणों ने इस समस्या को उजागर किया है और बताया है कि सफाई कर्मी नहीं आते और ग्राम विकास अधिकारी को वह पहचानते भी नहीं हैं ग्राम विकास अधिकारी कभी नहीं आते हैं, जिससे विकास अवरुद्ध हो रहा है। इस समस्या का समाधान जल्दी से किया जाना चाहिए ताकि ग्राम के विकास में सुधार हो सके।