रिपोर्ट: विवेक श्रीवास्तव
बहराइच के बलहा ब्लॉक के रजवापुर गांव में लोग सरकारी नल खराब होने से परेशान हैं। सरकारी हैंडपंप काफी समय से खराब हैं। लोगों के साथ साथ राहगीरों को पीने के पानी के लिए समस्या हैं। लोगो की बात मानी जाए तो सालों से बनी समस्या को लेकर जिम्मेदार अधिकारी एवं ग्राम प्रधान चुप्पी साधे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर घर स्वच्छ पेयजल योजना की बात कर रहे हैं तो उनके ही जिम्मेदार अधिकारी सरकारी योजनाओं पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। मामला बलहा ब्लॉक के गांव पंचायत रजवापुर का है। यहां के ग्रामीणों को काफी समय से पीने के पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सालों से हैंडपंप पड़ा है खराब
ग्रामीणों ने बताया कि सालों से खराब पड़े इस हैंडपंप पर कोई भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहा है।
भरी नालियाँ रास्ते पर बहता पानी
ग्राम पंचायत में नालियों की सफाई ना होने के कारण नालिया भर गई हैं और फटी हुई हैं जिस कारण से रास्ते पर पानी बहता रहता है प्रबल संभावना है कि जानलेवा किट मच्छर जन्म लेकर बीमारी फैलाते हैं और ग्राम पंचायत में गंदगी फैली हुई है।
लाखों के बने नाले में झाड़
गांव के बाहर पानी निकालने के लिए ग्राम पंचायत में बड़े नाले का निर्माण कार्य कराया गया जो कि लाखों की कीमत में हुआ उसकी हालात दयनीय स्थिति में है बड़ी-बड़ी झाड़ नालों में लगी हुई है नालों का कोई भी उपयोग नहीं हो रहा है नाले फटे होने के कारण एवं खुले होने के कारण समस्या बरकरार है खुले नाले होने के कारण कभी भी गिरकर अगल-बगल के जमीन खेत मालिक छोटे-छोटे बच्चे चोट भी खा सकते हैं
ग्राम प्रधान ने क्या कहा
ग्राम पंचायत रजवापुर के ग्राम प्रधान का कहना है कि नल का रिबोर कराना है जगह की उपलब्धता की वजह से रुका है।