करें योग, रहे निरोग : सुमन सिंह
Ashish Singh
21/06/2023
CMD NEWS E-NEWSPAPER, अम्बेडकर नगर, प्रमुख खबरें
41 Views
21/06/2023
आशीष सिंह
भीटी,अंबेडकरनगर। बुधवार,21 जून विश्व योग दिवस जनपद अंबेडकरनगर के विभिन्न स्थानों पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वहीं जनपद के विकासखंड भीटी अंतर्गत ग्राम पंचायत तेजापुर के ग्राम इटवा में आशा कार्यकत्री सुमन सिंह के नेतृत्व में लोगों ने योगाभ्यास किया। योग प्रशिक्षक के रूप में सौरभ कुमार ने लोगों को योग कराकर स्वस्थ रहने के तरीके बताए। आशा कार्यकत्री सुमन सिंह ने कहा कि हमारे देश में प्राचीन काल से योग की परम्परा रही है, योग करने से शरीर स्वस्थ एवम् दुरुस्त रहता है। नियमित योग करने से किसी भी प्रकार बीमारी का खतरा न के बराबर हो जाता है। इस अवसर पर योग लोगों को कपालभाति, तितली आसन, मंडूक आसन व ताड़ासन सहित कई प्रकार के योग आसनों का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर आदर्श सिंह, पंचायत साहियिका शिवांगी गुप्ता व काजल सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।