जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस पर कृषक को सौंपा रुपए 40 हजार का चेक
बदायूँ : 03 जून। तहसील बिल्सी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर महानगर, बिल्सी के कृषक सत्यवीर के कृषि कार्य के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण उनके दाएं हाथ कट जाने पर उन्हें माननीय मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना से लाभान्वित किया गया। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने उन्हें योजनान्तर्गत रुपए 40 हजार का चेक सौंपा।
मंडी सचिव अरविंद चौहान ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी कृषक दुर्घटना सहायता योजना एक महत्वाकांक्षी व लाभार्थीपरक योजना है। इसमें कृषकों के कृषि कार्य के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने पर विभिन्न श्रेणियों में उन्हें मुआवजा राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि इस योजना से जनपद में अनेकों कृषक लाभान्वित हुए हैं।
उन्होंने बताया कि महानगर, बिल्सी के निवासी सत्यवीर पुत्र स्वर्गीय प्रेमपाल सिंह कृषि कार्य करते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे जिस कारण उनका दाया हाथ कट गया। उन्हें माननीय मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना से लाभान्वित किया गया है। जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उन्हें रुपए 40 हजार का चेक दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, उप जिलाधिकारी बिल्सी महिपाल सिंह, मंडी सचिव अरविंद चौहान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
बदायूं से हरिशरणशर्मा