खबर यूपी के बहराइच से है जहां हरदी क्षेत्र के टेपरा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग, करीब डेढ़ दर्जन से अधिक कटान पीड़ितों के आशियाने जलकर राख हो गए आग के आगोश में गृहस्थी सहित नगदी एवं अन्य कीमती सामान जलकर खाक हो गया,
यूपी के बहराइच में हरदी क्षेत्र के टेपरा गांव में आग की आहट, डेढ़ दर्जन से अधिक कटान पीड़ितों के आशियाने राख हो गए#BAHRAICH #NEWS @bahraichpolice @DMBahraich pic.twitter.com/4dpLv6gTkT
— CMD NEWS (@cmdnewsindia) June 2, 2023
खबर है कि महसी तहसील क्षेत्र अंतर्गत करेहना के टेपरा गांव निवासी उर्मिला तुलसी कन्हैया धर्म ननकुन चंपा सिद्धू सहित करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के मकान जलकर राख हो गए ज्ञात हो कि इसी तहसील के ग्राम मुरुव्वा मुनसारी निवासी डेढ़ दर्जन से अधिक कटान पीड़ित डेढ़ दशक पूर्व अपने घर घाघरा कटान के बाद पलायन करके बेल्हा बेहरोली बांध पर के किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहे थे इन सभी को देखते हुए लगभग 6 माह पूर्व तहसील प्रशासन द्वारा करेहना ग्राम पंचायत की भूमि पर बसाया गया था घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम महसी क्षेत्राधिकारी महसी क्षेत्रीय लेखपाल सहित मौके पर पहुंचे वही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया हालांकि आग की आगोश में सब कुछ जलकर राख हो गया है।