आशीष सिंह
सुबेहा,बाराबंकी। विद्युत विभाग की लापरवाही कहे या अनदेखी। फीडर सुबेहा के ग्राम पंचायत टांडा के ग्राम पूरे ऊंचे में स्थित एक ऐतिहासिक व पौराणिक धर्म स्थल रहस्य परी मंदिर पर अब तक बिजली व्यवस्था नदारद है।
बाराबंकी उत्तर प्रदेश: भगवान अंधेरे में! पौराणिक धार्मिक स्थल रहस्य परी माता मंदिर पर नहीं है विद्युत व्यवस्था https://t.co/YTEKW0fdY7@UPPCLLKO @UPGovt @myogiadityanath @CMOfficeUP pic.twitter.com/CDnxaJjVo9
— CMD NEWS (@cmdnewsindia) May 31, 2023
आपको बता दे इस मंदिर से हजारों गांवों के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है। गांव और मंदिर के बीच की दूरी महज 300 मीटर की है परन्तु फिर भी वहां प्रकाश की व्यवस्था नहीं है, जिससे मंदिर के पुजारी व श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मंदिर पर विद्युत व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु देवीगंज क्षेत्र के प्रभाकर तिवारी सर्वेश ने विद्युत विभाग को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें मंदिर पर विद्युत व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की गई है।