मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
अयोध्या – मानव कल्याण के लिए पृथ्वी पर अमरत्व का वरदान प्राप्त श्री हनुमान जी महराज को प्रसन्न क़रने के लिए बड़े मंगल के अंतिम दिन आज सभी चौराहो, गली मुहल्लो में चारो ओर सुंदरकांड पाठ तथा भण्डारो के आयोजन की मनमोहक छवि दिखाई पड़ रही थी, भक्ति और श्रद्धा से लवरेज आयोजक धूप की परवाह न करते हुए सेवा में तल्लीन दिखे, मौर्या जनसेवा केंद्र सिठौली के संचालक शिवशंकर मौर्या द्वारा पूड़ी सब्जी और हलवा का व्यापक प्रबंध था, सामुदायिक शौचालय (बुलबुल) के सामने रावत परिवार द्वारा शरबत प्याऊ और बाबा झगरू दास कुटिया (जखौली) पर आर के फार्मा और लोधपुरवा निवासी ड्राइवर लवकुश यादव द्वारा सब्जी पूड़ी का भण्डारा देर शाम तक चलता रहा जिसका शुभारम्भ पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ रुदौली राम प्रेस यादव और राकेश यादव नें किया, बकौली (नवीन मंदिर) में हनुमान जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा क़रने के बाद भब्य भण्डारा देर तक चलता रहा शिवाला चौराहा मार्केट (घोसवल) में स्थानीय दुकानदारों नें शरबत प्याऊ लगाया।ग्राम नेवरा स्थित आर्यावर्त बैंक के सामने ज्येष्ठ माह के अंतिम मंगल पर भंडारे का आयोजन किया गया।बैंक के कर्मचारी अश्वनी कुमार,शिवकुमार यादव,सरवन यादव, सुरेश कुमार आदि लोगों ने श्रद्धालुओं को पूड़ी सब्जी बूंदी वितरण किया।