अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा की मासिक बैठक का आयोजन मालवीय आवास गृह बदायूं पर किया गया ।
बैठक को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष मोर श्री गुप्ता ने कहा कि जनपद में सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विभाग द्वारा जो मोबाइल दिए गए थे । वह सभी खराब हो चुके हैं । सभी को नए मोबाइल दिलाए जाएं ।
जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश आंगनवाड़ी केंद्रों में प्राथमिक विद्यालयों की भांति किया जाए । प्रवेश कुमारी चौहान ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को सेवानिवृत्ति पर पेंशन की व्यवस्था की जाए । शोभा वर्मा ने कहा कि ड्राइ राशन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को हस्तगत कराया जाए । महेश कुमारी चौहान ने कहा कि सहायिकाओं की मीटिंग ब्लॉक स्तर पर प्रत्येक महीने कराई जाए । चांद बी ने कहा कि अन्य राज्यों की भांति आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को ₹10000 मानदेय दिया जाए । मोहिनी शर्मा ने कहा कि शासन प्रशासन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है । इस भीषण महंगाई में मात्र ₹6000 में परिवार का गुजारा कैसे हो । कम से कम कार्य को देखते हुए ₹10000 वेतन होना चाहिए । इस मौके पर चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रमोद कुमार सिंह के लिए ज्ञापन सौंपा | एवं अपनी बात रखी ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र समस्याओं का समाधान किया जाएगा । इस मौके पर दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही ।
बदायूँसे हरि शरण शर्मा ब्यूरोचीफ