Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच- नींहा की रचनाओं में विद्रोह के स्वर पुस्तक का विमोचन किया गया
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच- नींहा की रचनाओं में विद्रोह के स्वर पुस्तक का विमोचन किया गया

नानपारा/ बहराइच- नगर के राहत जनता इंटर कॉलेज में रियल यूटोपिया गार्डन फाउंडेशन की ओर से पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर चेयरमैन अब्दुल वहीद विशिष्ट अतिथि अर्सलान रशीद नायब तहसीलदार रहे। संचालन शायर शहीद नानपारवी ने किया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ नानपारा के नामचीन शायर ऐमन चुगताई एवं देश की पहली मुस्लिम महिला टीचर फातिमा शेख के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया इस मौके पर चेयरमैन और नायब तहसीलदार ने ,,हुस्न तबस्सुम निहां की रचनाओं में विद्रोह के स्वर ,, पुस्तक का विमोचन किया । कार्यक्रम में मौजूद कवि ओम प्रकाश अवस्थी, डॉक्टर नरेश मायर, दिनेश त्रिपाठी शम्स, मोहम्मद सईद, नसीबुन्नीसा को बुके देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर बहराइच की शायरा फोजिया रईस ने ऐमन साहब की ग़ज़ल को पढ़कर उन की याद ताजा कर दी । शायर शाहनवाज खान ने ऐमन चुगताई के जीवन पर प्रकाश डाला। संस्था के बच्चों ने पर्यावरण पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
विमोचन की गई पुस्तक के लेखक एवं साहित्यकार रोशन जमीर को ऐमन चुगताई सम्मान एवं नेपाल से आए प्रमोद धीताल को फातमा शेख स्मृति सम्मान से नवाजा गया।
डॉक्टर हुस्न तबस्सुम निहा ने अपनी रचनाओं एवं सामाजिक सेवाओं के बारे में जानकारी दी । इस मौके पर डॉ शकील अंसारी, सरफराज अहमद सैयद अब्दुल खबीर, मुस्तफा अली खान आदि पत्रकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रेहान अतहर आदि का सहयोग रहा।

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव

About cmdnews

Check Also

बहराइच – दुबई थीम पर आधारित मेला नानपारा नगर में 40 दिनों तक बनेगा आकर्षण का केंद्र

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच। नानपारा नगर के राजा कोठी के निकट दुबई थीम पर …

Leave a Reply