प्रबुद्ध वर्ग के साथ की बैठक,मण्डल को डिजीटल साक्षर बनाने पर है जोर
सचिन श्रीवास्तव
बहराइच।जनपद में संभावनाएं बहुत है।यहां के लोग मेहनती व साहसी है।उचित प्लेटफॉर्म न मिलने से प्रतिभाएं आगे निखर न पाती।अवसर मिलने पर यहां की जागरूक जनता बड़े से बड़ा कार्य भी कर सकते है।हमे देवीपाटन मण्डल को शिक्षित व डिजीटल लिट्रेसी की ओर लेकर चलना है जिससे होने ऑनलाइन फ्राड व जालसाजी से बचाया जा सके।उक्त बातें डिवाइन हार्ट एवं मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल,लखनऊ के मेडिकल डायरेक्टर एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव ने जनपद के प्रबुद्ध वर्ग के बीच कही।उन्होंने कहा कि देवीपाटन मण्डल बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा व बलरामपुर के ऊपर पिछड़े जनपद के टैग लाइन लगा हुआ है जिसे हम सभी साथ मिलकर दूर कर सकते है।मण्डल में डिजिटलीकरण पर जोर देना होगा जिससे इल लिट्रेसी से ई-लिट्रेसी की ओर कदम बढ़ाया जा सके।उन्होंने कहा कि सामान्य डिजीटल सूचनाएं ,कंप्यूटर ज्ञान,ऑनलाइन ट्रांस्जक्शन, ओटीपी व अन्य जानकारियों को आसानी से एक दूसरे तक पहुंचा सकते है जिससे मण्डल ई-लिट्रेसी से शिक्षित व साक्षर हो सके।उन्होंने बताया कि बहराइच आकांक्षात्मक जनपदों में शुमार है यहां संभावनाएं बहुत है बस यहां अवसर उपलब्ध कराने व इनिशिएटिव करने की जरूरत है।उन्होंने मौजूद प्रबुद्ध वर्ग से कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने की अपील की।इस अवसर पर डॉ. मुरारी लाल श्रीवास्तव,फार्मेसी प्राचार्य कमल कुमार पाठक,शेखर श्रीवास्तव,केडीएस बीएड विभागाध्यक्ष सचिन श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य विवेक शुक्ला,समाजसेवी संदीप अग्रवाल,धनंजय सिंह,श्रवण कुमार शर्मा,कपिल दूबे,सुनील कुमार द्विवेदी, अरुण कुमार अग्रवाल,पीआरओ पंकज सिन्हा मौजूद रहे।