मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
अयोध्या – सर्किल रुदौली के मवई थाना क्षेत्र के नेवरा गांव में नायब तहसीलदार की मौजूदगी में मवई थाना प्रभारी व बाबाबाज़ार थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल के साथ मुख्यमंत्री के अयोध्या दौरे से पूर्व मवई थाना क्षेत्र के नेवरा गांव निवासी अब्दुल मन्नान उर्फ मोनू पुत्र खालिद उर्फ भिन्नू गैंगेस्टर आरोपी के मकान की कुर्की की कार्यवाही की गई गई। कुर्की करने से पहले पुलिस ने गांव में डुग्गी बजवा कर मुनादी भी कराई और 25 लाख रुपये के मकान की कुर्की की कार्यवाही जिला मजिस्ट्रेट अयोध्या के आदेश पर नायब तहसीलदार रुदौली अनूप कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में की गई।कार्यवाही के दौरान बाबाबाज़ार थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक थाना मवई ओमप्रकाश तिवारी, उपनिरीक्षक आशीष कुमार व हेड का,नरेंद्र प्रताप यादव,सुशील कुमार सिंह,गौरव सिंह व महिला का,शालिनी सिंह ,प्रिया कुमारी सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी रुदौली सतेंद्र भूषण तिवारी ने बताया की मवई थाना क्षेत्र के नेवरा गांव निवासी अब्दुल मन्नान उर्फ मोनू पुत्र खालिद उर्फ भिन्नू गौवध का अपराधी है जिसके ऊपर गैंगेस्टर एक्ट व अन्य मुकदमा मवई थाना में दर्ज था।जिसकी विवेचना बाबाबाज़ार थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के द्दारा की गई। जिसपर कुर्की
की कार्यवाही की गई।सीओ ने बताया कि इस तरह के अपराध करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।