मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
दंगा नियन्त्रण उपकरण के साथ बाबा बाजार पुलिस ने किया पैदल गश्त
अयोध्या – आगामी ईद के पर्व व नगर निकाय चुनाव में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये बाबा बाजार पुलिस ने कमर कस लिया है।थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में दंगा नियन्त्रण उपकरण के साथ पुलिस ने मिश्रित आबादी वाले गांव में पैदल गश्त कर लोगों में सुरक्षा का एहसास कराया।चंद्रामऊ मंगा,रशीद पटी,बैरम,सैदपुर,कसारी आदि गांवों में पुलिस ने पैदल गश्त किया।थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ईद के त्यौहार और कामाख्या धाम नगर पंचायत चुनाव में यदि किसी ने अराजकता फैलाई तो पुलिस उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी।थाना प्रभारी ने कहा कि यदि शान्ति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने का जो भी प्रयास करेगा वह चाहे जो भी व्यक्ति हो पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी।रूट मार्च में सैदपुर चौकी इंचार्ज सुधीर कुमार त्रिपाठी,कामाख्या धाम चौकी इंचार्ज थीरेंद्र कुमार आजाद,उप निरीक्षक विनोद गिरि,उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार के अलावा काफी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे।