Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / जादूगर मिस्टर इंडिया का नाम द ग्रेट इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

जादूगर मिस्टर इंडिया का नाम द ग्रेट इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज

सुनील तिवारी सी एम डी न्यूज

गोंडा : जनपद गोंडा अंतर्गत विकास खण्ड़ परसपुर के ग्राम हरदिहा सपौर मजरा सीरपुरवा निवासी जादूगर मिस्टर इंडिया का नाम “ग्रेट इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड” में दर्ज होने से क्षेत्रवासियों ने बधाई देते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया।
बताते चलें कि परसपुर क्षेत्र सीरपुरवा गाँव के एक साधारण किसान परिवार में जन्मे रऊफ खान की रुचि बचपन से ही मैजिक की दुनिया मे महारत हाशिल करने की थी। उसी सोंच को साकार रूप देने के लिए पढ़ाई के उपरान्त बम्बई पहुँच गये। जहाँ पर इनकी मुलाकात सोमया देव जी से हुई। उन्होंने जादूई कला में इनकी रुचि को देखते हुये अपना शिष्य बना लिया,फिर क्या देखते ही देखते अपनी मेहनत व लगन एव गुरुजी के आशीर्वाद से अपने आपको जादूगर मिस्टर इंडिया के नाम से प्रसिद्ध कर लिया।जिसके पश्चात इन्होंने सैकड़ों मैजिक कम्पटीशन में हिस्सा लेकर विजयश्री हाशिल करते हुऐ अपने प्रदेश व जनपद के नाम रोशन किया।
विगत दिनों जनपद गोण्डा के पूर्व जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने विश्वविजेता जादूगर मिस्टर इंडिया के हैरतअंगेज कारनामों एवं जादुई कला से प्रभावित होकर ब्रांड एम्बेसडर के खिताब से नवाजा।
वहीं प्रदेश एवं जनपद के नाम रोशन करते हुये विश्व चैंपियन जादूगर मिस्टर इंडिया अपने जादुईकला में अपनी अलग छाप छोड़ते हुये निरन्तर आगे बढ़ते ही गये। जिससे दिसम्बर 2022 में इंटरनेशनल मैजिशियन मिस्टर इंडिया का नाम “ग्रेट इंडियन बुक ऑफ रिकार्ड” में अपना स्थान ग्रहण करते हुऐ प्रदेश समेत जनपद के गौरान्वित करते हुए एक बार फिर शीर्ष तक पहुंचाने का काम किया।

About cmdnews

Check Also

बहराइच – नानपारा बाईपास स्थित शिवपुर बस स्टैंड पर गंदगी का अंबार, पानी की समस्या भी गंभीर

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव   नानपारा बाईपास स्थित शिवपुर बस स्टैंड पर इन दिनों गंदगी …

Leave a Reply