बदायूँ – 15 मार्च
ब्लॉक संसाधन केंद्र म्याऊँ पर संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों का तीन दिवसीय सेल्फ एस्टीम एंड बॉडी कॉन्फिडेंस प्रोजेक्ट प्रशिक्षण का समापन खंड शिक्षा अधिकारी म्याऊँ रमेश कुमार जौहर जी के द्वारा किया गया । उन्होने शिक्षकों को इस प्रशिक्षण को अपने विद्यालय मे लागू करने के लिए प्रेरित किया । प्रशिक्षक श्रीमती कमलेश द्वारा लिंग सम्बन्धी रूढ़िया ,बॉडी टॉक से सम्बंधित सत्र मे बॉडी टॉक के प्रकार व बॉडी टॉक करने से होने वाले दुष्प्रभावो पर चर्चा की ,बालक बालिका मे होने वाले भेद पर चर्चा कि गयी और लड़का लड़की दोनों एक बराबर LLDB का सूत्र बताया गया।
प्रशिक्षक अम्बिका सिंह द्वारा आदर्श रूप एवम रूप रंग की तुलना से होने वाले दुष्प्रभावो पर चर्चा की गई । प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर कमलेश , अम्बिका सिंह ,मयंक गुप्ता द्वारा दिया गया प्रशिक्षण मे रमा,सुलक्षणा,फौजिया , निशा परवीन,रहमत,अभिषेक, अंकुर, प्यारे मियां, विकारुद्दीन, मनमोहन,सुमित,मनोज, असलम, नाजिश,मंसूर ,ममता ,रश्मि, आदि शिक्षक एवम शिक्षिकायें उपस्थिति रहे।।
बदायूं से हरिशरण शर्मा ०यूरोचीफ