Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बस्ती- जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी द्वारा परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण, नकलविहीन परीक्षा के सख्त निर्देश
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बस्ती- जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी द्वारा परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण, नकलविहीन परीक्षा के सख्त निर्देश

रिपोर्ट राज कुमार पाण्डेय

बस्ती। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं संचालित है सरकार द्वारा निर्देश दिया गया है परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए जो भी इंतजाम परीक्षा केंद्रों पर किए जाए वह पूरी तरह से पारदर्शी हो एवं हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओ में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो।
परीक्षा केंद्रों पर समुचित बैठने की व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा संपन्न कराई जाए।
जिले में हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन में कड़े इंतजाम किए।
उसी क्रम में मंगलवार को हो रही हाईस्कूल की परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा के प्रथम पाली में सक्सेरिया इंटर कॉलेज में निरीक्षण किया एवं नकल विहीन परीक्षा हेतु निर्देशित किया गया, वही कप्तानगंज में स्थित सन्त कबीर इंटर कॉलेज, किसान इंटर कॉलेज बिहार, भवानी प्रसाद कॉलेज बिहार, सावित्री सिंह स्मारक इंटर कालेज भदावाल सही कई परीक्षा केंद्रों पर हरैया उप जिलाधिकारी गुलाब चंद्र ने पहुंचकर निरीक्षण किया एवं विद्यालय के इंतजाम के बारे में जानकारी ली एवं विद्यालय प्रबंधन को नकल विहीन परीक्षा कराने हेतु निर्देशित किया। जनपद के अधिकारियों द्वारा लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है एवं परीक्षा कक्ष में पहुंचकर परीक्षार्थियों से भी व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते हुए उन्हें अच्छे और बेहतर नंबर से उत्तीर्ण होने की शुभकामनाएं दी।

About cmdnews

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply