Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / सल्टौआ बस्ती- चक्कर चौराहा से बस्तियां को जाने वाला मार्ग पूरी तरह जर्जर आवागमन प्रभावित
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सल्टौआ बस्ती- चक्कर चौराहा से बस्तियां को जाने वाला मार्ग पूरी तरह जर्जर आवागमन प्रभावित

रिपोर्ट राज कुमार पाण्डेय

सीएमडी न्यूज़ बस्ती

प्रदेश सरकार की गड्ढामुक्त सड़कों की सच्चाई देखना हो तो चक्कर चौराहा आइए। यहां से बस्तियां को जाने वाली पक्की सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। इसी मार्ग से कई गांव के लोगों का रोज आना जाना रहता है फिर भी अफसरों तक आम आदमी की समस्या नहीं पंहुच रही है। प्रदेश सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने का दावा किया था। लोगों को उम्मीद थी कि इस सड़क के भी दिन बहुरेंगे लेकिन कुछ नहीं हुआ ग्रामीणों का कहना कि इस सड़क का निर्माण करीब 16 से 17 वर्ष पूर्व में हुई थी और बीच बीच में केवल कोटा पूर्ति रिपेयरिंग की गई थी जो आज गिट्टियां पूरी तरह उखड़ गयी है और यह सड़क पूर्णतः गड्ढे में तब्दील हो गई है। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक नये सिरे से सड़क नहीं बनाई जाएगी तब तक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा सड़क के नुकीले पत्थर से साल भर चलने वाले टायर व ट्यूब मात्र छह महीने तक ही चलते है। और गिट्टियों के उखड़ने के कारण राहगीर अकसर चोटिल हो जाते है अतः इसका निर्माण बहुत आवश्यक है आखिर कब देगा लोक निर्माण विभाग इस ओर ध्यान ।

वहीं जब विभाग से इस विषय के संबंध में बात किया गया तो विभाग ने बताया कि पुनर्निर्माण 2022/23 के अंतर्गत प्रस्ताव भेजा गया है बजट आने पर शीघ्र ही निर्माण कार्य किया जाएगा।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply