Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / सांसद खेल महाकुंभ: बेटियों ने अपने प्रदर्शन से नारी शक्ति का बोध कराया
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सांसद खेल महाकुंभ: बेटियों ने अपने प्रदर्शन से नारी शक्ति का बोध कराया

राज कुमार पाण्डेय

सीएमडी न्यूज बस्ती

बस्ती। सांसद खेल महाकुंभ के सातवें दिन बेटियों ने अपने प्रदर्शन से नारी शक्ति का बोध कराया। विभिन्न खेलों का उद्घाटन सांसद हरीश द्विवेदी, हरैया विधायक श्री अजय सिंह, होमगार्ड के लेफ्टिनेंट कमांडेंट राजेश सिंह, पुष्करादित्य सिंह, पूर्व प्रदेश महामंत्री योगेश सिंह एवं तेज प्रताप सिंह के द्वारा किया गया। अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करके उनका मनोबल बढ़ाया।
सांसद खेल महाकुंभ के मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के सातवें दिन मंगलवार को चक्का फेक सीनियर बालिका वर्ग के फाइनल मे पूजा प्रथम, फरजाना द्वितीय एवं कनिज फातिमा तृतीय स्थान पर रही। चक्का फेक जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल में आंचल सिंह प्रथम, प्रकृति वर्मा द्वितीय, एवं खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेक सीनियर बालक वर्ग के फाइनल मे अशोक कुमार मौर्या प्रथम, वाचस्पति उपाध्याय द्वितीय एवं सुनील सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेक जूनियर बालक वर्ग के फाइनल मे प्रशान्त प्रथम, मो0 अमीर खान द्वितीय एवं चन्द्र प्रकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
हैण्डबाल के लीग मैच मे सीनियर बालक वर्ग मे स्टेडियम रेड बनाम स्टेडियम ब्लू के बीच खेला गया। जिसमें स्टेडियम रेड ने 30-21 से स्टेडियम ब्लू को हराकर अगले चरण मे प्रवेश किया। बैडमिन्टन एकल सीनियर बालक वर्ग के फाइनल मे अश्वनी ने आदित्य सिंह को 21-13, 21-08 से हराकर अश्वनी ने प्रथम एवं आदित्य ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिन्टन सीनियर बालिका डब्लस के फाइनल मे सौम्या दूबे एवं निकता वर्मा की जोड़ी ने 21-06, 03-21, 21-14 से निहारिका सिंह एवं समीक्षा को हराकर चैम्पियन बने। निहारिका सिंह एवं समीक्षा की जोड़ी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
बैडमिन्टन पुरूष डबल्स के मुकाबले में एमएच अंसारी एवं जावेद की जोड़ी ने 30-07 के सेट से मनीष यादव एवं केशव को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वही मनीष यादव एवं केशव की जोड़ी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बास्केटबाल जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल मे श्रीराम पब्लिक स्कूल बनाम सेवा ब्लड सेन्टर के बीच खेला गया जिसमे श्रीराम पब्लिक स्कूल विजेता एवं सेवा ब्लड सेन्टर उप विजेता रही। बास्केटबाल सीनियर बालिका वर्ग का फाइनल स्टेडियम बनाम यूथ वारियर्स के बीच खेला गया जिसमे स्टेडियम विजेता एवं यूथ वारियर्स उप विजेता रही। वालीबाल के सीनियर वर्ग का फाइनल दुबौलिया बनाम साऊघाट के बीच खेला गया जिसमे साऊघाट ने 25-14 के सेट से दुबौलिया को हराकर विजेता बनी वही दुबौलिया हारकर उप विजेता रही।
निर्णायक की भूमिका मे श्री संजय शर्मा क्रीडाधिकारी, बब्बन पांडेय, अरूण कुमार पाण्डेय, विवेक श्रीवास्तव, विनोद पाण्डेय, इकबाल अहमद, खर्शीद अहमद, मक्खन लाल, राम अछैवर, मुनीष सिंह, सुरेन्द्र सिंह, दिव्यांशी श्रीवास्तव, अरविन्द पाण्डेय, कमर खलील, अमितेश सिंह, अजय श्रीवास्तव अनुराग कुमार, राशीद अहमद, अभिनव, राम सिंह, सुनील सिंह, शशांक शुक्ला, चन्दन उपाध्याय, राजन ठाकुर, दीपक सोनी, अमरनाथ चैरसिया, महेन्द्र सोनकर, विनीत उपाध्याय उपस्थित रहे।

इनकी रही मौजूदगी

पूर्व जिलाध्यक्ष यशकांत सिंह, अनूप खरे, दिवाकर मिश्र, जगदीश शुक्ल, कात्यायनी चतुर्वेदी, अश्वनी उपाध्याय, प्रमोद पांडेय, जटाशंकर शुक्ल, ब्रह्मदेव यादव, अनिल दूबे, केडी चौधरी, नितेश शर्मा, आशीष शुक्ल, अमृत कुमार वर्मा, पंडित देवस्य मिश्र, पिंटू तिवारी, पंकज त्रिपाठी, दुष्यंत विक्रम सिंह, बृजभूषण पांडेय, आशीष श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह, ओम पांडेय, परमेश्वर शुक्ल पप्पू, केके दुबे, अमित चौबे, पंकज श्रीवास्तव, डब्लू तिवारी, प्रदीप पांडेय, मनमोहन श्रीवास्तव, चंद्रमोहन श्रीवास्तव, रामप्रताप सिंह, सुभाष श्रीवास्तव, रिंकू दूबे, आयुष्मान भट्ट, मंटू दूबे, अर्जुन उपाध्याय, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, वैभव पांडेय, चंद्र मोहन श्रीवास्तव, अशोक दूबे, सत्येंद्र सिंह भोलू, आकाश श्रीवास्तव, बंटू तिवारी, सरोज मिश्र, अवनीश सिंह सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

इनसेट: बुधवार को आएंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी

सांसद खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का आगमन होगा। जानकारी देते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ में आठवें दिन की प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होंगे।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply