रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव
मार्ग पर जलभराव होने से ग्रामीणों का आवागमन दूभर है पीने वाले इंडिया मार्का नल के पास भी गन्दे पानी का जलभराव है। देश के प्रधानमंत्री हो य प्रदेश के मुख्यमंत्री या जिला के जिलाधिकारी सभी बेहतर स्वास्थ व स्वच्छता के लिये बेहतर कार्य कर रहे हैं वही विकास खण्ड रिसिया के ग्राम पंचायत महोरबा में जलभराव से बीमारियों को न्योता दिया जा रहा है ल जगह जगह नाली पटी हुई नालियों से स्पष्ट है की सफाईकर्मी नही आता है ग्राम प्रधान हो या ग्रामविकास अधिकारी सभीज स्वास्थ्य व स्वच्छता को धरासायी कर दिए हैं मार्गो पर पानी कीचड़ की वजह से निकलने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है ग्राम ओझवा के निवासी मकबूल खान जाबिर अली जाकिर अली आदि ने बताया कि हमेशा जलभराव रहता है गांव से बाहर पानी निकलने की कोई व्यवस्था नहीं है मोहरबा निवासी लव कुश ने बताया यह कभी भी सफाई नहीं होती है जिस कारण से काफी समस्याएं होती हैं जलभराव रहता है नाली पटी हुई है सफाई कर्मी कभी नहीं आता है। ग्राम विकास अधिकारी भी गांव की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। पूरे ग्राम पंचायत मोहरबा का हाल स्वच्छता के मामले में निचले पायदान पर है।