Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / बहराइच।। श्री राम कथा रसामृत महोत्सव का आयोजन शुरू। भव्य झांकी संगीत के अमृत वर्षा के साथ झूमेगा धर्मापुर।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच।। श्री राम कथा रसामृत महोत्सव का आयोजन शुरू। भव्य झांकी संगीत के अमृत वर्षा के साथ झूमेगा धर्मापुर।

श्री राम कथा रसामृत महोत्सव का आयोजन शुरू।

भव्य झांकी संगीत के अमृत वर्षा के साथ झूमेगा धर्मापुर।

रिपोर्ट।। अमरेश कुमार राणा

बहराइच: विकासखंड कैसरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत धर्मापुर में दिनांक 1 जनवरी 2023 से शुरू हो रहा श्री राम कथा रसामृत का भव्य समारोह कथावाचक व्यास पंडित ज्ञानेंद्र मिश्रा के द्वारा कहां जाएगा साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जनवरी को कलश यात्रा तथा 9 जनवरी 2023 में समापन के साथ होगा विशाल भंडारे का आयोजन। वही पर वार्ड नंबर 285 महसी विधायक सुरेश्वर सिंह मुख्य अतिथि की भूमिका में होंगे शामिल। मौके पर स्थानीय ग्राम वासियों द्वारा भव्य समारोह एवं भव्य झांकी सरस संगीत में अमृत वर्षा का आनंद लेने हेतु आसपास के क्षेत्र वासियों से पहुंचने हेतु हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए अपील की है। वही मौके पर उपस्थित जिला पंचायत जितेन सिंह सारंगी पूर्व प्रधान सर्वेंद्र विक्रम सिंह ग्राम प्रधान रामदेव सिंह एवं ओमप्रकाश सिंह सहित समस्त ग्राम वासियों की मौजूदगी में श्री राम कथा की गरिमामई कथा का होगा शुभारंभ।

 

About Anuj Jaiswal

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply