Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / मवई अयोध्या -एक शाम राष्ट्रीय एकता के नाम विषयक काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या -एक शाम राष्ट्रीय एकता के नाम विषयक काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

अयोध्या – ब्लॉक मवई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नेवरा में अवधी बानी व अजहर हुसैन मेमोरियल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में एक कवि सम्मेलन अजहर मंजिल पर आयोजित किया गया। इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य आपसी भाई चारे को बढ़ावा देना। कवि सम्मेलन में आए मशहूर कवियों ने अपने शायराना अंदाज में आए हुए लोगों के दिलों को जीत लिया। इस गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे कवि मनीराम अनजान ने कुछ पंक्तियां पढ़ते हुए आपसी भाई चारे का संदेश दिया।वही मशहूर शायर इमरान अलियाबादी ने भी अपने कलाम से बैठे हुए लोगों का दिल जीत लिया।इस गोष्ठी का संचालन साहित्यकार डॉ0 अनवर हुसैन ने किया। इस मौके पर अवधी बानी के संस्थापक हिमाशू श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किए और अपनी भाषा अवधी को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। हास्य कवि अल्हड़ गोंडवी ने अपनी पंक्तियों से लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया।बैठे हुए लोग वाह वाह करते हुए दिखे।इस कार्यक्रम में आए हुए सभी शायरो ने अपने अपने कलामों से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।इस गोष्ठी में पूर्व प्रमुख निशात अली खां,डॉक्टर एहतिशाम हुसैन,सिराज खां,मेराज खां,समाज सेवी मुनीर खां,कवि अल्हड़ गोंडवी,कोसर हुसैन,लियाकत अली,कामरान खां,गुड्डू खां,पूर्व प्रधान इदरीश खां,शाहिद खां, पत्रकार दरवेश खां, मुन्ना जायसवाल आदि सहित सकड़ों लोग मौजूद रहे।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply