दिनाँक 16/12/2022
आदर्श निगम
CMD NEWS
स्वयं सेवक जहां भी हैं भारत माता की जयघोष कर रहे हैं- जिला प्रचारक
फखरपुर (बहराइच) फखरपुर के रामापुर किंधौली मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाखा का वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता संघ के जिला प्रचारक दीनानाथ जी उपस्थित रहे। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने खेल ,समता, आसन, योग ,सूर्य नमस्कार आदि कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया बाद मे खिचडी सहभोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रचारक दीना नाथ जी कहा कि संघ संस्थापक पूज्य हेडगेवार ने सन 1925 में संघ की स्थापना कर भारत मां को परम वैभव के शिखर पर पहुंचाने का जो संकल्प लिया था वह संघ के स्वयंसेवकों के कारण आज पूरा होता हुआ दिखाई दे रहा है ।
संघ की शाखा के माध्यम से संस्कार प्राप्त होते हैं और संस्कारवान व्यक्ति देश के निर्माण में अनुकरणीय योगदान करता है। शाखा के माध्यम से संस्कार के साथ-साथ व्यक्तित्व के निर्माण होता है ,जो व्यक्ति संस्कारों से परिपूर्ण और राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत होता है तो उसका लाभ समाज को मिलता है। उन्होंने कहा कि शाखा समाज जागरण का कार्य करती है हिंदू समाज के जागरण से राष्ट्र के अंदर बड़े – बड़े परिवर्तन हुए हैं। उन्होंने कहा कि संघ का स्वयंसेवक समर्पण, त्याग और सेवा के द्वारा लोगों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य कर रहा है संघ समाज के सभी लोगों को एक साथ लेकर निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि संघ के स्वयंसेवक समाज के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं और वह जहां पर भी हैं भारत माता की जय घोष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों के बल पर संघ का कार्य भारत देश में ही नहीं वरन् विश्व के अनेक देशों में हो रहा है। संघ को समाप्त करने के लिए अनेक कुत्सित प्रयास किए गए और संघ पर प्रतिबंध लगाया गया किन्तु प्रतिबंध काल में भी संघ के स्वयंसेवक जेलों में रहकर भी संघ का कार्य करते रहे। उन्होंने कहा कि जब उद्देश्य पवित्र होता है तो कितनी भी विकट स्थितियां -परिस्थितियां क्यों ना हो लक्ष्य अवश्य प्राप्त होता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एकमात्र उद्देश्य भारत माता को परम वैभव के शिखर पर स्थापित करना है आज हम उस तरफ तेजी से आगे बढ़ रहे हैं ।
कार्यक्रम में जिला संचालक कृष्णानंद शुक्ला जी, खंड संघचालक छोटे राम जी, विभाग कार्यवाह अंबिका प्रसाद जी, जिला कार्यवाह भूपेंद्र, गंगोत्री प्रसाद त्रिपाठी , ललित दीक्षित, हनुमान प्रसाद यादव,जिला प्रचार प्रमुख अतुल गौड़, खंड कार्यवाह वरुण कुमार, सह खंड कार्यवाह सौरभ, खंड विस्तारक अविनाश जी ,खंड शारीरिक शिक्षण प्रमुख अमर ,शाखा कार्यवाह अंकित, मुख्य शिक्षक राम शंकर जी, राज मणि त्रिपाठी, कृष्ण कुमार, अमित वर्मा, बालकराम पांडे, भगवानदीन मिश्रा , शिव दत्त शुक्ला, सुरेश त्रिवेदी ,दुर्गेश कुमार शुक्ला, बालकराम पांडे,प्रदीप पांडे,माध सिंह,चन्द्रिका प्रसाद, हरिशंकर, शुभम, अर्पित, लव कुमार, दीपक सोनी ,उमेश शुक्ला, रवि, सुरेश पाल जी आदि उपस्थित रहे।