अंबेडकरनगर। निकाय चुनाव की आरक्षण सूची आते ही कितने प्रत्याशियों की टूटी आस वही नवसृजित नगर पंचायत राजेसुलतानपुर में बड़े-बड़े दिग्गज प्रत्याशी दम भर रहे थे जैसे ही आरक्षण सूची आई पता चला की ओबीसी सीट हो गई है उसके बाद लगभग सभी बाहुबली प्रत्याशियों का मोबाइल बंद हो गया आपको बता दें कि सभी बाहुबली प्रत्याशियों के अलावा युवाओं के दिल की धड़कन राधेश्याम पांडे चुनाव मैदान में थे लेकिन ओबीसी सीट आने के बाद भी उन्होंने जनता से युवा कार्यकर्ताओं से मिलना जुलना नहीं छोड़ा जब राधेश्याम पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे साथ सभी वर्ग के युवा कार्यकर्ता साथ हैं जनता से पूछा जाएगा जनता जिसे स्वीकार करेगी उसी को प्रत्याशी बनाकर हम मैदान में लेकर आएंगे। वहीं क्षेत्र की जनता ने बताया कि राधेश्याम पांडे करीब 3 से 4 वर्षों से लगातार सभी के दुख सुख में शामिल होते हैं और हर वर्ग के लोगों की मदद करते हैं इसलिए हम लोग उनके साथ हैं ऐसे में जनता राधेश्याम पांडे के प्रत्याशी का चुनाव करती है तो जीत निश्चित है वही जो बाहरी प्रत्याशी राजेसुलतानपुर में चेयरमैन का चुनाव लड़ने वाले थे उनके बारे में पूछा गया तो पांडे ने कहा कि अपने लाभ में आए थे जब देखे कि सीट पिछड़ा महिला हो गईतो रफूचक्कर हो गए।
अंबेडकर नगर से राजकुमार मौर्य की रिपोर्ट
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / ओबीसी सीट पर भी अपने प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार में जुटे राधेश्याम पांडे
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Tags breaking news अपने अम्बेडकर उत्तर ओबीसी के खबरें चुनाव जुटे नगर पर पांडे प्रचार प्रत्याशी प्रदेश प्रमुख भी में राधेश्याम लिए सीट
Check Also
रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित
रिपोर्ट आशीष सिंह रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …