रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव सम्पादक
लखनऊ 3 दिसंबर , महामना मालवीय मिशन लीगल सेल के तत्वावधान में आज महामना मालवीय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोमतीनगर के सभागार में भारत रत्न देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ० राजेन्द्र प्रसाद की जयंती अधिवक्ता दिवस के रूप मनाया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित मा० न्यायाधीश , अधिवक्ता , कानूनविद व संविधान विशेषज्ञों ने डॉ० राजेन्द्र प्रसाद को राष्ट्र निर्माता बताते हुए उनके पदचिन्हों पर चलकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता को मजबूत करने का समूहिक संकल्प लिया।
आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से न्यायमूर्ति ए०के शर्मा , न्यायमूर्ति अनिल कुमार , महामना लीगल सेल अध्यक्ष न्यायाधीश दीनानाथ श्रीवास्तव , रूल ऑफ लॉ सोसायटी अवध क्षेत्र संयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट , महासचिव शोमेश वर्धन सिंह एडवोकेट , वरिष्ठ अधिवक्ता देशरत्न सिन्हा , समाजसेवी राष्ट्रीय विचार मंच समन्वयक कुमार सम्भव एडवोकेट , विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अध्यक्ष डॉ० देवेंद्र अस्थाना , पूर्व संयुक्त सचिव अवध बार एसोसिएशन अनुराधा सिंह , समाजसेवी प्रदीप मिश्र , समाजसेवी विपिन सिंह समेत लखनऊ के तमाम विधिवेत्ता , कानूनविद व समाजसेवी उपस्थित रहे।