Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच- नकली व विदेशी मुद्रा मीडिया कार्ड सहित दो को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच- नकली व विदेशी मुद्रा मीडिया कार्ड सहित दो को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव

जनपद के थाना कोतवाली मुर्तिहा में दो ऐसे गिरफ्तार हुए है जिनके पास नकली भारतीय मुद्रा 3.5 लाख व 4.40 लाख नेपाली रुपया एक अदद मोटरसाइकिल व एक देशी तमंचा 315 बोर ,02 जिन्दा कारतुस व 04 अदद मोबाइल व 59,630/- रूपये भारतीय असली व 03 अदद मीडिया आई कार्ड बरामद हुआ है मीडिया कार्ड की वैलिड डेट समाप्त है जानकारी मिली कि ये लोग मीडिया का धौस दिखाते थे।

प्रीतम सिंह निवासी मंझरापूरब थाना तिकोनिया व अवधेश तिवारी निवासी पुरेखेम पर्सिया थाना वजीरगंज जिला गोण्डा को सुजौली से उर्रा जाने वाले रास्ते पर थानाध्यक्ष मुर्तिहा शशि कुमार राना व उनकी पुलिस टीम व एटीयस बहराइच यूनिट ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को बिना नम्बर की मोटरसाइकिल भारतीय जाली रुपया व नेपाली रुपया नकली बरामद किये साथ ही मोटरसाइकिल देशी तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस , 04 मोबाइल व 59630 रुपये भारतीय असली व तीन मीडिया कार्ड बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया।

About cmdnews

Check Also

बहराइच – रवि कान्त श्रीवास्तव बने अवध बिहारी मेमोरियल इंटर कॉलेज के नए प्रधानाचार्य

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच – नानपारा के भवनियापुर स्थित अवध बिहारी मेमोरियल इंटर कॉलेज …

Leave a Reply