Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / कोटेदार के बेटे को प्रताड़ित करने का लगा आरोप
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

कोटेदार के बेटे को प्रताड़ित करने का लगा आरोप

23/11/2022

बीघापुर उन्नाव। थाना‏ बारह सगवर के अंतर्गत ग्राम सारु खेड़ा के कोटेदार राम पाल के बेटे पप्पू यादव की किया जा रहा है, संजय द्वारा परेशान
संजय जोकि कमली खेड़ा के रहने वाले हैं ,
अपने आपको पत्रकार बता कर कोटेदार राम पाल और उसके पुत्र पप्पू यादव को डरा धमकाकर 5000 रुपये प्रति महीना की करते मांग

अगर नही दोगे तो मैं एक पत्रकार हूं,
गांव की जनता द्वारा घटतौली के आरोप तुम्हारे पर लगाऊंगा

जब इसका विरोध कोटेदार रामपाल ने किया की किस बात के पैसे आपको हम हर महीने दे ,
कहते है कि मैं एक पत्रकार हूं पत्रकार की हैसियत से मांग रहा
हूं,

संजय पटेल का कहना है, की मेरी कोई सैलरी नही मिलती मैं सिर्फ कोटेदार को ही टारगेट करता है,
गांव की जनता को कोटेदार से कोई आपत्ति नहीं समय समय से राशन हर महीना वितरण करते रहते है,
आखिर एक ईमानदार कोटेदार को क्यों परेशान किया जाता है, क्या है संजय का टारगेट?

संजय पटेल ने पप्पू यादव को इतना मानसिक रूप से प्रताड़ित कर दिया है कि,
उसे पहले से ही लगभग 1 वर्ष से उसका इलाज दिमाग का कानपुर कमलावती हॉस्पिटल में चल रहा है,
संजय अपनी पुरानी दुश्मनी मान कर कर रहा कोटेदार को टारगेट?

आखिर योगी सरकार में इसी तरह एक ईमानदार कोटेदार को परेशान किया जाएगा, संजय दबंग द्वारा

About Ashish Singh

आशीष सिंह ब्यूरो प्रमुख सीएमडी न्यूज चैनल मंडल अयोध्या।

Check Also

बहराइच – नानपारा बाईपास स्थित शिवपुर बस स्टैंड पर गंदगी का अंबार, पानी की समस्या भी गंभीर

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव   नानपारा बाईपास स्थित शिवपुर बस स्टैंड पर इन दिनों गंदगी …

Leave a Reply