Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / चाइल्ड लाइन बहराइच और स्कूली बच्चों ने GRP व RPF रेलवे स्टेशन बहराइच अधिकारियों को सुरक्षा सूत्र बाँधकर लिया सुरक्षा का वचन।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

चाइल्ड लाइन बहराइच और स्कूली बच्चों ने GRP व RPF रेलवे स्टेशन बहराइच अधिकारियों को सुरक्षा सूत्र बाँधकर लिया सुरक्षा का वचन।

चाइल्ड लाइन बहराइच और स्कूली बच्चों ने GRP व RPF रेलवे स्टेशन बहराइच अधिकारियों को सुरक्षा सूत्र बाँधकर लिया सुरक्षा का वचन।

बालिका नवनीत यादव बनी एक दिन की थाना अध्यक्ष।।

रिपोर्ट, अमरेश कुमार राणा//सीएमडी न्यूज 

बहराइच: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से देहात समाज कार्य द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन बहराइच ने आओ बच्चों के दोस्त बने सप्ताह के अंतर्गत बच्चों के साथ रेलवे अधिकारी बहराइच आरपीएफ और जीआरपी को सुरक्षा सूत्र बांधकर सुरक्षा बंधन कार्यक्रम मनाया गया

जी आर पी बहराइच थानाध्यक्ष विकास यादव  ने कहा की बच्चे हमारे देश का भविष्य हैऔर आज जो बच्चों ने सुरक्षा सूत्र बांधकर हमसे सुरक्षा का वचन लिया है हम बच्चों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे, आज चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम के तहत बच्चों ने रेलवे के अधिकारीगण एवं कर्मचारियों के सुरक्षा सूत्र बांधकर रक्षा का वचन लिया है हमें चाहिए कि हम बच्चों से दोस्ती कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें अक्सर होता है कि बच्चे बड़ों से दोस्ती करने में झिझक व शर्म करते हैं जिस कारण वह अपने साथ हो रहे अलग-अलग तरह के शोषण को खुलकर बता नहीं पाते हैं जबकि हम उनके दोस्त बनेंगे तो वह अपने साथ हो रहे शोषण पर खुलकर चर्चा कर सकेंगे जिससे हम कहीं ना कहीं बच्चों को शोषण से बचा सकेंगे उन्होंने तत्काल सभी जी आर पी स्टाफ को आदेशित किया है कि कहीं भी कोई भी बच्चा मुसीबत में फंसा हुआ नजर आता है या ऐसा लगता है उसे संरक्षण की जरूरत है तो वह चाइल्डलाइन 1098 पर कॉल कर उसकी मदद कर सकते हैं चाइल्ड लाइन बहराइच द्वारा किया जा रहा कार्य बहुत सराहनीय है चाइल्ड लाइन टीम मनीष यादव द्वारा 1098 के विषय मे विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी एवं सभी को संकल्प दिलाया गया कि हम बच्चों के प्रति होने बाली किसी भी प्रकार की हिंसा और दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेगें और आवश्यकता महसूस होने पर चाइल्ड लाईन के टोल फ्री नंबर 1098 का अवश्य प्रयोग उन्होंने कहा कि चाइल्ड लाइन बच्चो के लिए 24 घंटे चलने वाली आपातकालीन सेवा है आप बच्चो की मदद हेतु 1098 नम्बर डायल कर उनकी मदद सकते है

इस प्रोग्राम में चाइल्डलाइन बहराइच से मनीष यादव, अवधेश मिश्रा,कौशल किशोर श्रीवास्तव, सालिनी यादव,अंचल सिंह, जीआरपी थानाध्यक्ष विकास यादव, आरपीएफ प्रभारी से सूमन यादव,विहान बालिका आवासीय विद्यालय से अध्यापक अंकित यादव, नेहा अस्थान, प्रिया प्रसाद,बच्चे नवनीत,अंचल, रानी,अंबुज, काजल पप्पी,स्नेहा, वर्तिका आदि लोग उपस्थित रहे।

About Anuj Jaiswal

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply