सुनील तिवारी सी एम डी न्यूज
गोंडा ।। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत चलायी गयी निःक्षय मित्र योजना रंग ला रही है | लोग निःक्षय मित्र के रूप में अभियान से जुड़कर क्षय रोगियों को गोद ले रहे हैं | जिले के डीएम व सीडीओ ने पांच-पांच मरीजों को गोद लेकर अभियान की शुरुआत की । साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, चिकित्सकों व अन्य कर्मियों ने द्वारा 42 टीबी मरीजों को गोद लिया | गैर-सरकारी संगठन और जनप्रतिनिधि भी मरीजों को संरक्षण देने में आगे आ रहे हैं |
सीएमओ डॉ रश्मि वर्मा का कहना है कि जिस तरह देश ने सम्मिलित व सामूहिक प्रयास से पोलियो सहित दूसरी बीमारी से जंग जीती है | उसी प्रकार टीबी के खिलाफ जंग जीतने के लिये प्रयास किये जाने हैं | वर्ष 2025 तक देश को टीबी से मुक्त करने का लक्ष्य है | अगर सभी सक्षम लोग टीबी मरीजों को गोद लेकर उनके समुचित उपचार, खानपान और पोषण का जिम्मा उठाते हैं, तो मरीज बीमारी से और भी जल्दी उबर सकता है |
सीएमओ ने जनप्रतिनिधियों, गैर सरकारी संगठनों, शासकीय एवं निजी संस्थानों, औद्योगिक संस्थानों, शासकीय सेवकों और समाज के सक्षम व्यक्तियों से नि:क्षय मित्र बनकर टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में मदद करने की अपील व टीबी के खिलाफ जंग को मजबूती देने का आह्वान किया है |
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ जय गोविन्द ने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान में 354 तथा अभियान से पूर्व 1435 रोगियों को गोद लेने से जिले में गोद लिए गए कुल क्षय रोगियों की संख्या 1789 हो गयी है | नि:क्षय मित्र रोगियों को हर माह पुष्टाहार उपलब्ध कराने के साथ सामाजिक और भावनात्मक सहयोग कर रहे हैं | उम्मीद है कि माह के अंत तक आंकड़ा लगभग दो हजार हो जाए| वर्तमान में जिले में 3560 टीबी मरीज हैं, जिनका नि:शुल्क उपचार तो विभाग द्वारा किया ही जा रहा है, साथ ही पोषण देखभाल के लिए 500 रुपये का पोषण भत्ता हर माह उनके खाते में उपलब्ध कराया जा रहा है |
इन्होंने दिखाई रुची–
सीएमओ, डीटीओ, एसीएमओ आरसीएच व एनसीडी के नोडल,आरएनटीईपी के एकाउंटेंट तथा एसटीएलएस ने पांच-पांच तथा जिला समन्वयक ने बारहमरीजों को गोद लेकर उनके खानपान, पोषणऔर भावनात्मक सहयोग देने का जिम्मा लिया है |
जिला समन्वयक विवेक सरन का कहना है कि जिला प्रशासन टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषक आहार देने के लिए लोगों को प्रेरित करने के साथ बीमारी को लेकर फैली हुयी सामाजिक भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास कर रहा है, ताकि टीबी की जांच, उपचार और पौष्टिक आहार को लेकर जन जागरुकता बढ़े |
ये लक्षण दिखें, तो तुरंत कराएं जाँच –
क्षय रोग विभाग में तैनात डॉ जितेन्द्र मिश्र के अनुसार, दो हफ्ते तक लगातार खांसी आए, तेजी से वजन गिर रहा हो, रात में पसीने के साथ बुखार आए, बलगम में खून आए और भूंख न लगे, तो यह टीबी का लक्षण हो सकता है | ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र जाएं, जहाँ निःशुल्क जाँच और इलाज की सुविधा उपलब्ध है |
दिनांक -08-11-2022 गोंडा