घास काटने गए लड़के की सर्पदंश से हुई मौत
cmdnews
13/08/2019
BREAKING NEWS, उत्तर प्रदेश, प्रमुख खबरें, बहराइच
786 Views
बहराइच: विकासखंड बलहा के अंतर्गत ग्राम अमवा हुसैनपुर कल दोपहर करीब 3:00 बजे घास काटने गए अरविंद 16 वर्ष पुत्र राम बिहारी जायसवाल को कहीं विषैले सर्प ने डस लिया लेकिन उसे कुछ नहीं पता चला रात्रि में कुछ नहीं हुआ,
वह सुबह लेट्रिन बाथरूम गया तब तक उसकी हालत ठीक थी लेकिन जब वहां से वापस आया तो उसके शरीर में जहर फैलना शुरू हो गया तो उसे उसके परिवार के लोग इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने लगे लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया जब उसको सांप ने काटा तब उसके मां बाप घर पर नहीं थे वह किसी काम से बाहर गए हुए थे मां बाप का अकेला लड़का होने के चलते उन दोनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।
रिपोर्ट माता प्रसाद जयसवाल बलहा बहराइच