मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
अयोध्या – एक तरफ वायरल और डेंगू का प्रकोप तो दूसरी ओर ग्राम पंचायत नेवरा सहित दर्जनों गांवों में ठप सफाई व्यवस्था बीमारी के खतरे को और बढ़ा रही है। मुख्य नाले से लेकर नालियां गंदगी से पटी नजर आ रही है। जब कि इन दिनों बुखार का प्रकोप लोगों को खासा परेशान कर रहा है। ऐसे में आस पास फैली गंदगी से मच्छर पैदा हो रहे हैं और बीमारी का खतरा बढ़ रहा है।
ग्राम पंचायत नेवरा सफाई व्यवस्था सुदृढ़ होने की बात करता है, लेकिन हकीकत इससे काफी उलट है। यदि इसका जीता जागता सबूत देखना है तो गांव के कई वार्ड, मोहल्ले, सार्वजनिक स्थान ऐसे हैं जहां के नाले, मोहल्ले, सड़कें गंदगी से पटी हुई है। जिसे देखकर साफ पता लगता है कि सफाई व्यवस्था कितनी सुचारू है? बीच गांव को जोड़ने वाली सड़क, ईदगाह से गांव को जोड़ने वाली सड़क, मजार मुस्तफा शाह मार्ग, अंसारी मोहल्ला,बाजार, कुछ ऐसे स्थान हैं जहां पर खुले में रोजाना गन्दगी, कूड़े से भरी सड़के दिखाई देती है। वहीं अधिकांश जगह नालों की हालत बेहद खराब है। यह स्थिति तो तब है जब बुखार और डेंगू का प्रकोप हर ओर फैला हुआ है। बढ़ते बुखार के प्रकोप से लोग बेहाल हैं। ऐसे में यदि सफाई व्यवस्था सुदृढ़ नहीं रहेगी तो बीमारी बढ़ने पर रोक कैसे लगाई जा सकती है? लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत मुखिया,या प्रशासन स्तर पर कोई कदम नहीं उठाया गया है। जबकि, लगातार नालों की सफाई कराने की मांग उठती आ रही है। बरसात से पहले व बरसात के बाद भी नालों की सफाई नही कराई गई है। जिससे उसमे जमा पानी दे रहा मच्छरों को पनपने की दावत, न ही प्रशासन स्तर पर फैल रहे संक्रामक को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। आज भी लोगों को सता रहा संक्रामक का डर।