मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
अयोध्या – लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भाजपा की ओर से रन फार यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक रामचन्द्र यादव ने भी लोगों के संग दौड़ लगाई। विधायक ने रुदौली नगर पालिका, लाला रामकुमार इंटर कॉलेज, पटरंगा और मां कामाख्या धाम में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।दौड में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। उन्होंने कहा कि बीते कुछ वर्षों में परिवर्तन साफ नजर आ रहा है। बिना भेदभाव के आमजन मानस का काम हो रहा है। कार्यक्रम में एलआरके पटरंगा और कलावती कॉलेज, कमाख्या के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष निर्मल शर्मा, बाबा बाजार मंडल अध्यक्ष संतोष मिश्रा, जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह, संतोष सिंह, अविनाश यादव आदि रहे।