देहात चाइल्डलाइन द्वारा सिरसिया ब्लॉक में खुली बैठक का आयोजन कर लोगो को किया जागरूक।
रिपोर्ट, हरिश्चंद चौधरी// सीएमडी न्यूज
श्रावस्ती: देहात संस्था के तत्वाधान में चाइल्डलाइन श्रावस्ती द्वारा स्थान प्राथमिक विद्यालय ग्राम पंचायत गुलरा कोठी ब्लॉक सिरसिया जनपद श्रावस्ती में खुली बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक का आरम्भ करते हुए चाइल्डलाइन टीम सदस्य पंकज श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगो को धन्यवाद करते हुए बताया कि चाइल्डलाइन 1098 अर्थात बच्चो की हेल्पलाइन महिला एवम् बाल विकास मंत्रालय,भारत सरकार की एक परियोजना है जो 24 घंटे की राष्ट्रीय आपात कालीन निः शुल्क फोन सेवा है और इसका टोल फ्री नम्बर 1098 है,वह निरंतर पीड़ित व मुसीबत में फसे बच्चो की मदद में कार्य करती है।वर्तमान में भारत में 600 जनपदों में चाइल्डलाइन का विस्तार हो चुका है,जनपद श्रावस्ती में चाइल्डलाइन विगत 04 वर्षो से कार्यरत है।
टीम सदस्य श्रीपाल जी ने स्वास्थ्य पर जागरूक करते हुए बताया कि हम सभी बच्चे अब बड़े हो गए है हमे अपने साफ सफाई का स्वयं ध्यान रखना होगा खाने से पहले साबुन से हाथ धोना,प्रतिदिन नहाना साफ सुथरे कपड़े पहनने से हम लोग सैकड़ों बीमारियों से बच सकते है,टीम सदस्य हंसराम जी ने किशोरियों पर चर्चा करते हुए बताया कि आप आशा व आंगनवाड़ी दीदी से मिलकर टिटनेस का टीका व आयरन फोलिक एसिड की दवा नियमित रूप से लें।
टीम सदस्य मनोज कुमार ने बच्चो को बताया कि आप अपने परिवार के सदस्यों का नाम जरूर याद रखे ताकि कही गुम हो तो आसानी से घर पहुंच सके।आप अपने गुरु द्वारा बताई गई बाते सुनें एवं मनन करें।तथा शिक्षा का अधिकार अधिनियम पर चर्चा की और सभी बच्चो से कहा की आप लोग आस पास के बच्चो को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास करें,बाल श्रम अधिनियम के विषय में जागरूक करते हुए कहा कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे से कार्य कराना अथवा किसी प्रकार के शारीरिक श्रम वाला कार्य लेना कानूनी अपराध है।
टीम सदस्य वीरेन्द्र कुमार और आसिया जी द्वारा बच्चो को पुरुस्कार वितरण कर सूक्ष्म जलपान कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में चाइल्डलाइन से काउंसलर सुषमा कश्यप टीम सदस्य पंकज श्रीवास्तव,श्रीपाल,हंसराम, आसिया,मनोज कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार तथा विद्यालय से प्रधानाचार्य प्रीति वर्मा, प्रभावती आंगनवाड़ी, सहायका अमिना बेगम,रसोईया ननकाना देवी, कंचना देवी सहित अभिभावक एवम बच्चे उपस्थित रहे।