सपा की ओर से दस सूत्रीय मांगों को लेकर SDM कैसरगंज को सोंपा ज्ञापन, अखिलेश और आजम की भी हैं जिक्र
cmdnews
08/08/2019
उत्तर प्रदेश, प्रमुख खबरें, बहराइच
525 Views
समाजवादी पार्टी की ओर से दस सूत्री मांगो को लेकर एस.डी.एम.कैसरगंज रामजीत मौर्य को ज्ञापन सौंपा समाज वादी पार्टी के पूर्व विधायक रामतेज यादव के अगुवाई में उपजिलाधिकारी महोदय कैसरगंज को दस सूत्रिये माँगो के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सुरक्षा वापस भारतीय जनता पार्टी द्वारा लिये जाने व रामपुर के सासंद आँजम खान को फर्जी मुकदमे में फँसाने सहित अनेक सूत्रों को लेकर समाज वादी पार्टी के पूर्व विधायक रामतेज यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला और एस .डी .एम. कैसरगंज को दस सूत्री मांग का ज्ञापन सौंपा ।इस मौके पर समाज वादी पार्टी के सैकडो कार्यकर्ता मौजूद रहे।