Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / मवई अयोध्या – कामाख्या धाम के निकट सोसाइटी ने बाटा हाइजीन किट तिरपाल मास्क व साबुन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – कामाख्या धाम के निकट सोसाइटी ने बाटा हाइजीन किट तिरपाल मास्क व साबुन

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

अयोध्या – इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा अयोध्या एवं समर्पण उत्थान सोसाइटी उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में आज कामाख्या धाम के जंगल मे स्थित ग्राम कशहरी में 2 दिन पहले रेड क्रास के वालण्टिरो द्वारा सर्वे कराके नारी सशक्तिकरण अन्तर्गत सैकड़ों महिलाओं को हाइजीन किट व मास्क एवं भारी बारिश के कारण जिनके कच्चे मकान गिर गये उनको तिरपाल मास्क साबुन सैकड़ों पात्र व्यक्तियों को वितरण किया गया।
इस मौके पर उपस्थित इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के मंडलायुक्त डॉ अजय मोहन ने कहा कि इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था है जो पूरे विश्व में कहीं भी आपदा होती है तो हमेशा यह संस्था निस्वार्थ भाव से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है चाहे वह बाढ़ आपदा का समय हो चाहे दुर्घटना में सेवा की हो कुपोषण और गरीब के बारे में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है संस्था पूरे जिले में और अयोध्या मंडल में सक्रियता से कार्य कर रही है वही मौके पर उपस्थित सुनवा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सा प्रभारी डॉ रविकांत ने कहा कि रुदौली क्षेत्र में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी व समर्पण उत्थान सोसाइटी समाज सेवा के क्षेत्र में एक मिसाल है हम इसमें सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हैं।
इस मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य गण एवं समर्पण उत्थान सोसाइटी के अध्यक्ष श्रवण कुमार कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा सचिव रामराज राम सिंह हंसराज मनोज वर्मा तरुण गुप्ता डी बी सिंह उमाशंकर राजेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

About Ayodhya cmd news

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply