रिपोर्ट- शशांक सिन्हा
अप्रत्याशित भारी वर्षा के दृष्टिगत आयी बाढ़ के कारण जनपद में संचालित राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान मा. मंत्री, जल शक्ति विभाग श्री स्वतन्त्र देव सिंह ने प्रदेश के आपदा राहत आयुक्त प्रभु एन. सिंह व प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग मुश्ताक़ की मौजदगी में जिले के अधिकारियों साथ बैठक कर निर्देश दिया कि मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशानुरूप आपदा प्रभावित व्यक्तियों को हर संभव त्वरित सहायता प्रदान की जाए,
मंत्री स्वतंत्र देव ने कहा कि आग, बाढ़, तूफान व भूकम्प जैसी दैवीय आपदा को रोका तो नहीं जा सकता है परन्तु प्रभावित लोंगों की त्वरित मदद कर उन्हें राहत अवश्य पहुॅचायी जा सकती है, श्री सिंह ने अधिकारियों का आहवान किया कि राहत व बचाव कार्यों में मानवीय संवेदना के पहलू को नज़रअंदाज़ न किया जाए, आपदा व राहत कार्यों के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी,
श्री सिंह ने कहा कि हमारा घ्येय यही है कि आपदा के दौरान सभी के सहयोग से सभी को राहत मिले, मंत्री ने सुझाव दिया कि राहत व बचाव कार्यों के मैकेनिज़्म डेवलप कर प्रभावी पर्यवेक्षण किया जाए, प्रत्येक दिन कन्ट्रोल रूम के माध्यम से प्रभावित ग्रामों के ग्राम प्रधानों व सचिवों से बचाव व राहत कार्याे की फीड बैक प्राप्त कर तदनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाए, क्षेत्र में प्रशासनिक कुशलता के साथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तैनात किया जाए कि अधिक से अधिक लोगों तक पहुॅच सुनिश्चित हो सके, राहत व बचाव कार्याे के लिए पंचायत राज विभाग द्वारा 145 नावों के संचालन की जानकारी पर श्री सिंह ने सत्यापन कराये जाने का निर्देश दिया।