Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सावन के तीसरे सोमवार को श्री मंगली नाथ धाम व घमंडी नाथ धाम में कांवरियों ने किया जलाभिषेक, गुंजा शिवालय

सावन माह के तीसरे सोमवार को महाकाल के जयकारों से गूंजा शिवालय श्री मंगली नाथ धाम व घमंडी नाथ धाम में कांवरियों ने किया जलाभिषेक

नवाबगंज बहराइच थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो से कांवरियों का जत्था कांवड समिति नवाबगंज के नेतृत्व में सावन माह का पहला पदयात्रा आज बड़े धूमधाम के निकला भारत नेपाल सीमा स्थित राप्ती नदी से पवित्र जल भरकर श्री मंगली नाथ धाम के लिए रवाना हुआ |
कांवड़ यात्रा समिति के अध्यक्ष पिंटू गुप्ता के नेतृत्व मे शिवभक्त कांवर लेकर हर हर महादेव व बोल बम जयघोष के साथ अपने आराध्य देवों में देव हरहर महादेव को जलाभिषेक करने बाबा मंगली नाथ धाम चल दिए | कांवड़ यात्रा में बूढ़े बच्चे व महिलाएं भी भारी संख्या में दिखाई पड़ी इस अवसर पर कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह भारी पुलिस बल के साथ पूरी तरह मुस्तैद रहे | हजारों की संख्या में शिवभक्त कांवरिया भारत नेपाल सीमा स्थित राप्ती नदी में स्नान किया | तत्पश्चात जल भरकर करीब 20 किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए जमदान, बैदौरा चौरहा, होते हुए नूरी चौराहा, नीमनिहारा चौराहा, कस्बा नवाबगंज के रास्ते से गुजर कर श्री मंगली नाथ धाम पहुंचे | तत्पश्चात बाबा घमंडी नाथ के लिए चल दिए वहां पहुंचकर भक्तों ने अपने इष्ट देव हर हर महादेव को जलाभिषेक कर अपनी मनौती की कामना की |

इस मौके पर मंदिर प्रांगण में मेला का कायंक्रम आयोजित हुआ |

About cmdnews

Check Also

एसएसबी 42वीं वाहिनी ने तस्कर से नेपाली किशोरी को बचाया 

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल एसएसबी 42वीं वाहिनी ने तस्कर से नेपाली किशोरी को बचाया  राज रंजन, …

Leave a Reply